सूटकेस में गर्ल फ्रेंड की लाश लेकर घूमने वाले मामले में पुलिस ने किया खुलासा
हरिद्वार के कलियर में बीकॉम की छात्रा को शादी से इनकार करने पर हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी गुलवेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले की पुलिस काजल की पूरी पहचान से परदा उठाती सोशल मीडिया पर मुस्लिम प्रेमी द्वारा हिंदू युवती की हत्या और लव जिहाद जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए फोटो सहित मैसेज वायरल कर दिए गए। वहीं पुलिस ने लव जिहाद की सारी कहानी को झूठा बताते हुए दावा किया है कि असल में जिस मृत युवती को काजल नाम होने से हिंदू समझा जा रहा है वो असल में मुस्लिम है और उसका नाम रमशा है, जो मंगलौर की रहने वाली है। यही नहीं आरोपी गुलवेज और रमशा दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार भी हैं।
वारदात का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि लव जिहाद वाला कोई एंगल इस घटना में नहीं है। चूंकि मृतका रमशा और गुलवेज दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और पिछले काफी समय से दोनों को जानते थे। वहीं गुलवेज ने कलियर के होटल में ठहरने के • दौरान काजल नाम की लडकी की फर्जी आईडी दी थी। लेकिन इस फर्जी आईडी में भी काजल के पिता का नाम मुस्लिम ही दर्शाया गया है। वहीं इस फर्जी आईडी की भी जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें