पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही युवक की हत्या का खुलासा किया पढ़ें पूरी खबर
स्लग : युवक की हत्या का खुलासा
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर कोतवाली पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में घटना में लिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से छह लकड़ी के डंडे बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है। बता दें कि बाजपुर के मुंडिया चौराहे पर बुधवार को दबंग युवकों ने लाठी-डंडों से केलाखेड़ा के ग्राम रामनगर निवासी विशाल कंबोज को बुरी तरह पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर सात नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए बाजपुर के ग्राम धनसारा से आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से छह लकड़ी के डंडे भी बरामद हुए हैं।
बाइट : मंजूनाथ टीसी …………… एसएसपी। स्टेट हेड विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें