नाबालिक लड़की पर बदनियति रखने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
काशीपुर। बदनीयती से नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर खींच ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्मशान घाट से सटी एक कालौनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को कालौनी का ही युवक दीपक पुत्र मुखराम बुरी नजर रखते हुए अक्सर उसे परेशान करता है। आरोप है कि दीपक ने उसकी नाबालिग पुत्री का कोई वीडियो बना रखा है, जिसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। शनिवार को दीपक ने रास्ते में बदनीयती से नाबालिग का हाथ पकड़ लिया और खींच कर ले जाने लगा। नाबालिग ने किसी तरह भागकर जान बचाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ धारा 354 आईपीसी एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें