बाजपुर काशीपुर की लूट की घटना के बाद पुलिस ने किया बैंकों का निरीक्षण

खबर शेयर करें

स्लग : पुलिस ने किया बैंकों का निरीक्षण
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : काशीपुर में हुई बैंक लूट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। इसी के चलते पुलिस द्वारा लगातार बैंकों का निरीक्षण किया जा रहा है और बैंक प्रबंधन से सुरक्षा व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, वही व्यवस्थाएं पूरी नहीं करने वाले बैंकों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। बता दें कि बीते दिनों काशीपुर के एक बैंक में दबंगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, बैंक में हुई वारदात के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। जिसके चलते लगातार पुलिस द्वारा बैंकों का निरीक्षण कर बैंक की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने दोराहा रोड स्थित बैंकों का निरीक्षण किया और बैंकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पूर्व में बैंकों का निरीक्षण किया गया था और नोटिस दिए गए थे जिसके बाद आज पुनः निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया गया है और जिन बैंकों द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कराई गई हैं। उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। ब्यूरो विनोद कुमार अग्रवाल

बाइट : वंदना वर्मा…………. सीओ बाजपुर