20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर। 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं, जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई को फरूख नामक व्यक्ति को किसी अनजान व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर फोन कर 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में फरूख ने कोतवाली रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई गई तथा पुलिस ने वादी फरूख को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई।
दर्ज शिकायत के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रभारी एसओजी से संपर्क कर वादी द्वारा बताए गए फोन नंबर की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सुरागरसी व पतारसी की गई। कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त अभियान में दिनांक 17 जुलाई को फिरौती मांगने वाले 23 वर्षीय परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिद्धू पुत्र गुरमुख सिंह निवासी ग्राम ग्वारी गोटिया हरिहर भारूवा पोस्ट ऑफिस पचपेड़ा थाना व तहसील बहेड़ी यूपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें