भोली सूरत 5 महीने की गर्भवती महिला का सच जानकर पुलिस भी हैरान पढ़ें पूरी खबर
कोई भी इस 23 साल की गर्भवती को देखकर शक नहीं कर सकता था कि ये ड्रग्स के धंधे में ऊंची खिलाड़ी निकलेगी। लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो चौंक गई। महाराष्ट्र पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स कारोबार को भांडाफोड़ किया है। पहली बार पकड़ी गई इस महिला के पास से 51 लाख रुपये की कोकीन(Cocaine smuggler) जब्त हुई है। और भी कुछ आरोपी(drugs peddlers) पकड़े गए हैं
ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ लगातार जारी मुहिम के तहत महाराष्ट्र पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जोन-11 पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में मालवानी व एमएचबी कॉलोनी(Malwani and MHB Colony) से 4 ड्रग्स तस्करों व वितरकों(drugs peddlers) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एमडी, हेरोइन व कोकीन समेत करीब 3.32 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। इनमें दो पहली बार पकड़े गए हैं, जबकि एक 23 वर्षीय गर्भवती महिला भी है। यह भी पहली ही बार पकड़ में आई है। कोई भी इस 23 साल की गर्भवती को देखकर शक नहीं कर सकता था कि ये ड्रग्स के धंधे में ऊंची खिलाड़ी निकलेगी। लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो चौंक गई। इस महिला के पास से 51 लाख रुपये की कोकीन(Cocaine smuggler) जब्त हुई है।
पति की एम्बुलेंस से ड्रग्स सप्लाई पर शक
एमएचबी पुलिस ने शनिवार को 23 वर्षीय गर्भवती महिला मुस्कान कनौजिया को बोरीवली में 51 लाख रुपये की कोकीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला 5 महीने की गर्भवती है। यह अपने पति और अपने दो बच्चों के साथ बोरीवली पश्चिम के शिवाजी नगर में रहती है। उसके पति के पास एक एम्बुलेंस है। पुलिस को शक है कि इसका इस्तेमाल शहर में ड्रग्स की सप्लाई और डिलीवरी के लिए किया जा रहा होगा। वरिष्ठ निरीक्षक सुधीर कुदलकर(Senior Inspector Sudhir Kudalkar) की निगरानी में जांच अधिकारी संदीप साल्वी और उनकी टीम ने इस महिला को पकड़ा। उसके पास से करीब 51.75 लाख रुपये की 345 ग्राम कोकीन जब्त की गई है। एक अधिकारी के अनुसार, मुस्कान का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वो कम मात्रा में ड्रग्स का कारोबार करती थी, इसलिए आज तक पकड़ी नहीं गई। पुलिस उसे पकड़ने के लिए काफी पहले से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
एक नाइजीरियन भी अरेस्ट
मालवानी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बिहार के रहने वाले 38 वर्षीय प्रमोद कालीचरण शर्मा और मध्य प्रदेश के रहने वाले 32 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल मोहम्मद नजरूल खान के रूप में हुई है। दोनों ने नेपाल सीमा से लगे बिहार के एक जिले से कथित तौर पर 1.69 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी की थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक विक्टर ओबगबोना चुकुने को भी धर दबोचा। जब पिछले बुधवार को उसे पकड़ा गया, तब उसके पास 1.12 करोड़ रुपये के एमडी (Mephedrone) मिली। 36 वर्षीय विक्टर 2016 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। उसे पिछले साल नालासोपारा पुलिस ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था। विक्टर यह ड्रग्स किससे खरीदता था और किन्हें सप्लाई करता था, पुलिस जांच में लगी है। विक्टर लंबे समय से ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा है। वो चलती ट्रेनों में आर्थिक लेनदेन करता था।
खबर सोशल मीडिया से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें