लालकुआं ब्रेकिंग -क्षेत्र में चल रहे अवैध में मयखानों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन”आधा दर्जन से अधिक होटल ढाबों पर पुलिस की कार्रवाई”पुलिस की चेतावनी दूबरा मिले तो होगी कानूनी कार्रवाई -(पढ़े पूरी खबर)


लालकुआं कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।इस अवैध धंधे में संलिप्त आधा दर्जन से अधिक होटल और ढाबा संचालकों सहित होटल ढाबों में बैठकर शराब पी रहे 10 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे तीन हजार का नकद जुर्माना वसूला। पुलिस की अचानक की गई कार्रवाई से ढाबों में हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कई होटल ढाबों में पिछले लम्बे समय से शराब पीने और पिलाने का धंधा चलता आ रहा है। पुलिस द्वारा समय-समय पर छापेमारी कार्रवाई भी जाती रही है लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बावजूद उक्त धंधे पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बल्कि यहां धंधा होटल ढाबों के आलावा अब ठेलों पर भी तेजी से फैलने लगा। जिसे आम जनता काफी परेशान हैं।
इसी क्रम आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम क्षेत्र के होटल ढाबों में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटल ढाबों में शराब पी रहे लोगों को जमकर फटकार भी लगाई। इस दौरान पुलिस ने इस अवैध धंधे में संलिप्त आधा दर्जन से अधिक होटल और ढाबा संचालकों सहित होटल ढाबों में बैठकर शराब पी रहे 10 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे तीन हजार का नकद जुर्माना वसूला है।
इस मौके पर कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल ने कहा कि होटल ढाबों में शराब पिलाने की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर आज चेकिंग अभियान चलाया है जिसमें उनके द्वारा दो दर्जन से अधिक लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए हैं तथा लगभग 3 हजार का नकद जुर्माना वसूला किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार आगे भी चलता रहेगा तथा अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने के खिलाफ आगे भी अभियान चलाकर कानून कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब पीने और पिलाने का धंधा किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल,बिन्दुखत्ता चौंकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, हल्द्वचौड चौकी इंचार्ज शंकर नयाल, कांस्टेबल चन्द्र शेखर मल्होत्रा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें