बिंदु खता के युवक ने बिंदु खता की युवती से नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करी कार्रवाई
लालकुआं। नवरात्रि पर शीतला देवी मंदिर में घुमाने के बहाने बिंदुखत्ता निवासी युवक ने नशीली लस्सी पिला कर एक युवती के साथ रेप कर दिया। युवती की मां ने कोतवाली लालकुआं में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता क्षेत्र निवासी एक महिला ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी ने उसे बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ शीतलादेवी मंदिर घूमने जा रही है। उसने बताया था कि उसके साथ उसका दोस्त नीरज बिष्ट भी है।
देर शाम जब युवती घर लौटी तो परिजनों ने उससे देरी से आने का कारण पूछा तो युवती ने दोस्तों के साथ घूमने में देरी का बहाना बना कर टाल दिया, उसी रात को युवती के पिता व कुछ अन्य परिजन नीरज बिष्ट के घर गए थे। तब नीरज के माता पिता व चाचा ने उन्हें धमकाया और उनसे भविष्य बातचीत न करने का फैसला कर लिया। इसके बाद एक समझौता नामा भी लिखवाया गया।
वे घर लौट आए लेकिन उनकी बेटी अगले दिन तक लगातार रो रही थी। जब उन्होंने उससे बुहत पूछा तो उसने बताया कि एक दिन पहले उसे नीरज बिष्ट का फोन आया था। जब नीरज ने पूछा कि तुम लोग कहां हो तो युवती ने बताया कि वे शीतला मंदिर जा रहे हें। इस पर नीरज ने उससे कहा कि वह भी उनके साथ घूमने चलेगा। उसने उन्हें हल्द्वानी बुलाया।
जहां से नीरज ने उसकी बेटी को तो स्कूटी पर बिठा लिया और उसकी सहेली आटो में बैठकर शीतला मंदिर गई। मंदिर घूमने के बाद उसकी बेटी की सहेली अपनी बहन के घर हल्द्वानी को चली गई और नीरज बिष्ट उसकी बेटी को स्कूटी पर बिठाकर भुजियाघाट ले गया । वहां पर उसने युवती को फास्ट फूड खिलाया। हल्द्वानी लौटते वक्त फिर हल्द्वानी में उसने उसे लस्सी भी पिलाई। इसके बाद युवती को नशा होने लगा।
गोरापड़ाव से बेरीपड़ाव तक पहुंचते पहुंचते युवती को नशा होने लगा था। इसके बाद नीरज उसे लेकर महालक्ष्मी देवी मंदिर के बगल से एक गली में ले गया। युवती का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि वह उसको किसी के घर में ले गया या किसी होटल में। यहीं पर नीरज ने उसके साथ बलात्कार किया। और बाद में उसे लालकुओं में छोड़ गया। उसने धमकी दी थी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसकी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर नीरज बिष्ट के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक नीरज बिष्ट को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें