PM मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज इस जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित

खबर शेयर करें

देहरादून : उत्तराखंड में मतदान के लिए अब सिर्फ 3 दिन का समय बचा है। तीन दिन बाद प्रदेश की जनता प्रत्याशियों की किस्मत मतदान पेटी में बंद करेगी। बता दें कि इससे पहले राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रचार में जान झोंक रही हैं। राज्य में स्टार प्रचारकों का आना जारी है।


बात करें भाजपा के स्टार प्रचारकों की तो इसमे पीएम मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी गुरुवार को श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह राज्य में पीएम की पहली फिजिकल सभा होगी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुरुवार को उत्तराखंड में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।


भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुमाऊ मंडल में द्वाराहाट और गढ़वाल मंडल में हरिद्वार ग्रामीण व ज्वालापुर में सभा करेंगे

PM मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज इस जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित