पिथौरागढ़: नौकरी का झांसी दे ठगे लाखों रुपए, पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

बेरोजगारों को रेलवे मे नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैग के मुख्य सरगना क़ पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है।ठगी का धंधा चलाने वाले गिरोह के लोग सीधे साधे लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखो रुपये की ठगी कर लेते थे।

लोकेश्वर पुलिस अधिक्षक ने बताया एक अभियुक्त की मेरठ से गिरफ्तारी की गई है।ये एक गैग है जिसका ये मुख्य सरगना है जो रेलवे मे फर्जी नौकरी लगवाने के नाम से लोगों से पैसा इकठ्ठा करते थे।जनपद पिथौरागढ़ृ मे अक्टूबर माह मे शिकायतर्कता ने शिकायत दर्ज की थी. जिसमें उससे 16,30,000 लाख रुपये इस गैग के द्बारा लिए गए, फर्जी इंटरव्यू करवाके रेलवे मे नौकरी लगवाने का लोगों को बहला फुसलाकर रुपये ऐठंते थे इसमे हमने तीन अपराधियों को एडेनठिपाइड किया था।इसमे जो मुख्य सरगना है उसे कल. रात को हमने मेरठ से गिफ्तार किया है आज माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।