पहाड़ी टूटने से पिथौरागढ़, घाट, पनार मोटर मार्ग बंद-
दन्या पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में काड़ानौला के पास चट्टान खिसकने से मोटर मार्ग बंद हो गया । मोटर मार्ग में दोपहर बाद अचानक पहाड़ खिसकने लगा। जहां पर रुक रुक कर पहाड़ का मलबा आ रहा है। पिथौरागढ़ घाट पनार से हल्द्वानी अल्मोड़ा आने जाने वाले वाहनों को काफलीखान भनोली बाया ध्याड़ी कठाड़ मोटर मार्ग से भेजा जा रहा है।
जिस स्थान पर मलबा गिरा है उस स्थान पर पहाड़ खिसक रहा है। जो लगातार 2 दिन की बारिश की वजह से भूस्खलन की स्थिति बनी है। भूस्खलन की स्थिति को देखकर लगता है कि 2 दिन तक इस मार्ग से वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। जबकि दो जेसीबी मलबा हटाने में लगी हुई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें