पीलीभीत: साहब..पत्नी को फुसलाकर ले गया फेरी वाला, बच्चे परेशान
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने एसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह पल्लेदारी करता है। 17 फरवरी को वह काम पर गया था। इस बीच उसकी पत्नी घर से गई और उसके बाद से लापता हो गई। काम निपटाकर जब घर पहुंचे तो पत्नी के न होने का पता चला। उसके बाद काफी तलाश किया। मायके वाले भी जुटे रहे, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका।
उसके बाद संज्ञान में आया कि बरखेड़ा की करोड़ चौकी क्षेत्र का एक युवक जोकि फेरी लगाने के लिए गांव आया करता था। वह उसे फुसलाकर ले गया है। इसकी सूचना सुनगढ़ी पुलिस को दी गई। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें फटकार लगाकर भगा दिया। पत्नी को तलाशने में भी पुलिस रूचि नहीं ले रही है। घर पर बच्चे भी परेशान हैं। एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें