समाजसेवी महेश मित्तल पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित
संवाददाता नवीन भट्ट निराला सितारगंज
समाजसेवी महेश मित्तल पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित
वरिष्ठ समाजसेवी, सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल को उनके द्वारा क्षेत्र में निरंतर सामाजिक कार्यों का कुशलता पूर्वक बेहतरीन तरीके से निर्वाहन करने पर डाँक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है। इंडिया हैबिटेट सेन्टर नई दिल्ली में रविवार को यूनिवर्सिटी आफ मकारिया की और से आयोजित दीक्षांत समारोह में समाज में अग्रणी भूमिका, सहजता से उपलब्धता, समाज में निरंतर सामाजिक कार्यों के माध्यम से गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना व भारतीय संस्कृति के प्रति युवाओं व बच्चों में जागरुकता का हर सम्भव लगातार प्रयास करते रहने पर पीएचडी की मानद उपाधि से सुशोभित किया गया। 27 वर्षों से लगातार क्षेत्र में हर वर्गों के लोगों के बीच में परिवार के सदस्य की तरह उनके सुख दुख में भागीदारी, सितारगंज नगर की लगभग सभी संस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका के माध्यम से सामाजिक कार्य करना इनकी कुशल कार्यशैली को दर्शाता है।
भारत विकास परिषद के माध्यम से निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह,निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के द्वारा मोतियाबिन्द के आपरेशन,रक्तदान शिविर के द्वारा जरुरतमंद के लिए ब्लड एकत्र करना, पर्यावरण को लेकर समय समय पर वृक्षारोपण व गोष्ठियों के माध्यम से जागरुक करना, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से गरीब लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ राशन किट का वितरण, समूहगान प्रतियोगिता व भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों में राष्ट्र व भारतीय संस्कृति के प्रति ज्ञान व देश प्रेम के प्रति जागरुक करना, ऐसे अनेकों कार्यों के लिए अतिथियों द्वारा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। महेश मित्तल को पीएचडी की मानद उपाधि समाज में निरंतर सेवा कार्य करने के लिए दी गई है। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि सेक्रेटरी सुप्रीम कोर्ट बार ऐसोसियेशन रोहित पाण्डेय,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट केडिला फार्मासियूटिकल्स डाक्टर प्रमोद राजपूत,सेक्रेटरी भारतीय संस्कृति दिव्या तनवर,पूर्व न्यायाधीश अमन मलिक,क्राइम आफिसर संदीप सिंह,जर्निलिस्ट अफ्गानिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हिना पैगम,महान शिक्षाविद् दीपिका जोशी व फाउंडर मयोसिस एसोसिएशन अमेरिका मुस्तफा जहर लकाडघाट
आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में दीप प्रज्वलित के बाद सामाजिक क्षेत्र मे कार्य करने वाले बुद्धिजीवियों पर अपने व्यक्तत्व दिये।इसके बाद समाज में निरन्तर कार्य करने वाले महेश मित्तल को पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। डा महेश मित्तल को पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर गणमान्य व्यक्तियों व सामाजिक,राजनैतिक से जुडे़ लोगों ने शुभकामनाएं दी। डा महेश मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया व अपनी इस सफलता का श्रेय समाज को समर्पित किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें