उत्तराखंड किच्छा चोरियों का खुलासा ना होने पर व्यापार मंडल द्वारा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

खबर शेयर करें

स्लग:पुलिस के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन।

स्थान:किच्छा।
रिपोर्टर: स्पर्श अग्रवाल

एंकर:ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र मे पिछले कुछ दिनों में हुई चोरियों का खुलासा ना होने से गुस्साए व्यापारियों ने कोतवाली परिसर में धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कोतवाली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्यापारियों ने कहा कि चोरों द्वारा लगातार व्यापारियों के प्रतिष्ठान को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा करने एवं चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बुधवार तक चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो गुरुवार को सभी व्यापारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और शनिवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद रखेंगे।

बाईट:नितिन फुटेला,व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष।