लालकुआं के कद्दावर नेता पवन चौहान ने किया जनसंपर्क, क्षेत्र के लोगों ने किया अभिनंदन
56 विधान सभा लाल कुआं के लिए जल्द ही होने जा रहे चुनावों में अपनी जीत पक्की करने के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना दम खम दिखाना शुरु कर दिया है। निर्दलीय उम्मीदवार जिस ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गये हैं, उसे देख पार्टी टिकटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ने लगी है। ऐसे ही एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैंदान में हैं स्थानीय दिग्गज नेता पवन चौहान, जिनको क्षेत्रीय जनता लालकुआं की शान मानती है। भाजपा से इस बार भी टिकट न मिलने से स्वयम् को उपेक्षित महसूस कर रहे पूर्व चेयर मैन पवन चौहान ने अन्ततः भाजपा से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और क्षेत्रभर में श्री चौहान को अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। शान्त, सरल और निश्छल नेता के रूप में लोक प्रिय पवन चौहान लम्बे समय से भाजपा के कर्मठ व समर्पित सिपाही जाने जाते रहे हैं।
चुनावी सैर के दौरान एक मुलाकात में जब पवन चौहान से निर्दलीय चुनाव लड़ने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने कहा पार्टी द्वारा हर बार अनदेखी किये जाने से वह अपमानित महसूस कर रहे थे, उस पर समर्थकों के भारी दबाव के चलते, उनकी भावनाओं का सम्मान करना जरूरी मानकर वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें जनता का प्यार व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें