_पंतनगर विश्व विद्यालय की छात्राएं आईटीसी में देंगी अपनी सेवाएं मिला है यह पैकेज
पंतनगर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी कंपनी आईटीसी में हुआ है आईटीसी लिमिटेड एक भारतीय समूह कंपनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। एफएमसीजी, होटल, सॉफ्टवेयर, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड, स्पेशलिटी पेपर और कृषि व्यवसाय जैसे उद्योगों में आईटीसी की विविध उपस्थिति है। कंपनी के 5 सेगमेंट में 13 बिजनेस हैं। यह 90 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करता है तथा इसमें चयन के लिए सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के माध्यम से विश्वविद्यालय के चार छात्राओं का चयन हुआ है, जिनमें अंजली मित्तल, अदिति रावत, गरिमा शर्मा एवं प्रियंका सेठी हैं। इन चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज रू. 4.25 लाख वित्तीय तथा अन्य सुविधा प्रतिवर्ष देय होगी। विश्वविद्यालय कुलपति, डा. ए.के. शुक्ला ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दीं। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय, डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेशालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता की कामना करता है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें