पन्तनगर नगला ब्रेकिंग-निर्दलीय उम्मीदवार बिक्रम सिंह माहोड़ी ने किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क”बोले” नगला को बचाने की लड़ाई” जनता का मिल रहा है भरपूर प्यार -(पढ़े पूरी खबर)

खबर शेयर करें

पन्तनगर नगला -मुकेश कुमार – नगला नगर पालिका परिषद से निर्दलीय मैदान में उतरे बिक्रम सिंह माहोड़ी ने आज नगला मुख्य बाजार सहित विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान चलाते हुए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि वह जनता के प्रत्याशी हैं। जिस तरह से महिलाएं, युवा और समाज का हर वर्ग उनसे जुड़ रहा है, उनकी जीत निश्चत है।

उन्होंने कहा कि नगला को बचाना एक मात्र मुद्दा है उन्होंने कहा कि ये लड़ाई नगला के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि नगला की जनता, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, जैसे ज्वलंत मुद्दे से परेशान है। इन सब चीजों से ऊपर उठकर यानी जात, धर्म के चक्रव्यू को भेदते हुए नगला की लिए यह अवसर है यहाँ के लोगों को विकास के साथ चले तथा जनता को ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो उनके लिए दिन रात उपलब्ध हो।

जिनसे जनता अपना सुख दुख बांट सके,इसलिए जिस प्रकार से वह जनता के लिए दिन हो या रात धूप हो या बरसात लगातार नगला की सेवा के लिए मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि जनता का अशीर्वाद मांगने घर घर जा रहे हैं ताकि नगला की सूरत बदली जा सकें।

इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही। बता दे कि बिक्रम सिंह माहोड़ी का मुकाबला किच्छा भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे सचिन शुक्ला से है। वही बिक्रम सिंह माहोड़ी के मैदान में आने से मुकबला रोचक हो गया है।

More News Updates