Pakistan: ‘देखिए इमरान की दुर्गति’…जब अपनों ने ही खोल दिया मोर्चा, तो आई हिंदुस्तान की याद, कहा- मैं भारत को सलाम करता हूं…
नई दिल्ली। राजनीतिक संकट और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बीच पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अब अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए भारत का राग अलाप रहे हैं। पाक पीएम ने भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की है। उन्होंने माना कि भारत की विदेश नीति जनता की भलाई के लिए है ना कि राजनीति के लिए। अपने एक बयान में पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि मैं भारत की प्रशंसा करता हूं। भारत ने हमेशा एक स्वतंत्र विदेश नीति बनाए रखी है। भारत क्वाड में अमेरिका का सहयोगी है और खुद को न्यूट्रल कहता है। वहीं दूसरी तरफ भारत रूस से तेल आयात कर रहा है जबकि वहां बैन लागू है। मैं भारत की दाद देता हूं कि उसकी विदेश नीति जनता की भलाई के लिए है।
8 मार्च को अमेरिका ने लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका में रूस से आयात होने वाली सारे उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ये प्रतिबंध 8 मार्च को लगाया गया था जिसमें रूसी तेल, तरलीकृत प्राकृतिक गैस और कोयले का आयात शामिल है। 8 मार्च को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रतिबंध पर हस्ताक्षर किए थे। वहीं इमरान खान ने तीन विपक्षी नेताओं – पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये तीनों कठपुतलियां ही बुरी तरीके से मैच हारने वाले हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें