विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश
रिपोर्टर : विनोद कुमार
एंकर : बाजपुर कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया में बजरंग दल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि बाजपुर कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया में बजरंग दल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने बताया कि चुनाव से पूर्व लगाई गई आदर्श आचार संहिता के चलते का भी उल्लंघन किया गया है। उन्होंने बताया कि बजरंग दल को लेकर की गई पोस्ट से सभी हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है इस दौरान उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें