बाजपुर बिजली कटौती को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन हमारे विशेष संवाददाता विशेष शर्मा की रिपोर्ट

खबर शेयर करें

स्लग : बिजली को लेकर धरना प्रदर्शनरिपोर्टर : विशेष शर्मास्टेशन : बाजपुरएंकर : बाजपुर के अनाज मंडी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में 1 घंटे का उपवास किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की। बता दें कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह खराब हो चुकी है जिसके चलते विद्युत विभाग द्वारा कई घंटों तक विद्युत सप्लाई को बंद किया जा रहा है। वही सही तरीके से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे आक्रोशित होकर बाजपुर के किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने क्षेत्र के लोगों के साथ अनाज मंडी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पर 1 घंटे का उपवास किया। इस दौरान जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि विद्युत आपूर्ति से उद्योग पूरी तरह प्रभावित हैं और लोग गर्मी में रहने को मजबूर हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति को सही नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही एसडीओ गुलशन बुलानी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सही कराने को लेकर विभागीय अधिकारी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगे दामों पर बिजली को खरीद कर सस्ते दामों पर जनता को दिया जा रहा है।बाइट : जगतार सिंह बाजवा ………… किसान नेताबाइट : गुलशन बुलानी ………….. एसडीओ, विद्युत विभाग बाजपुर