एक बहन ने भाई की मौत का बदला लेने के लिए पति के साथ मिलकर खेला ऐसा खेल पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में बाइक सवारों ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। सुबह की सैर पर निकले लोगों पर बदमाशों के द्वारा फायर करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि भाई की मौत का बदला लेने के लिए बहन ने ही पति के साथ योजना बनाई थी। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। इस प्रकरण में पुलिस की जांच में पता चला है कि घायल सुजीत ने कुछ दिनों पहले गांव के ही टीटू से मारपीट की थी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
भाई का विवाद होने के बाद हुई थी मारपीट
पुलिस ने बताया कि टीटू की बहन ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए सुजीत और भाई वीरेंद्र भाटी पर गोली चलवाई थी। इस दौरान पास में खड़े पड़ोसी सरीफुद्दीन को भी गोली लग गई। एसओजी टीम ने खुलासा किया है कि मृतक टीटू की आरोपी बहन और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में घायल हुए सुजीत और वीरेंद्र का इलाज चल रहा है। पूरे मामले को लेकर एसपी दीपक भूकर का कहना है कि गोलीकांड के खुलासे के लिए एसओजी की टीम लगाई गई थी। जिसके बाद आरोपी पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में पूनम ने बताया कि टीटू का गांव के ही सुजीत से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और दोनों के बीच मारपीट हुई। जिसमें टीटू गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी महिला ने पति के साथ बनाई थी योजना
एसपी दीपक आगे कहते है कि आरोपी बहन ने आगे बताया कि भाई की मौत के बाद से ही मायके में रह रही थी। उसका पति नवीन भारतीय सेना में फौजी है और वर्तमान में उसकी तैनाती पंजाब के भटिंडा में चल रही है। उसने पति के साथ मिलकर सुजीत को मारने की योजना तैयार किया। इसको अंजाम देने के लिए पूनम ने बुआ के बेटे हिमांशु उर्फ राका निवासी मेरठ को भी शामिल किया था। एसपी ने बताया कि जिस ठेके पर हमलावर रुके थे तो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए। वारदात को अंजाम देने के लिए जिस बाइक का प्रयोग किया गया था वह भी फुटेज में कैद हो गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी बचे दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें