यहां हाईवे पर ट्रक पलटने से एक की मौत ,एक घायल
देहरादून। हरिद्वार- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला के माजरी ग्रांट चौक के समीप एक ट्रक पलटने से ट्रक में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल है। जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक रुद्रपुर से चलकर हरिद्वार होता हुआ देहरादून की ओर आटा लेकर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अचानक ही सड़क के किनारे पलट गया। लोगों ने पुलिस व 108 आपातकालीन सेवा को सूचना दी गई। जिसमें ट्रक में सवार दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। कोतवाली के एसएसआई राज विक्रम पवार ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त सरफराज पुत्र मोहम्मद वसीम नई बस्ती, जसपुर ,जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान जलीस अहमद पुत्र शकील अहमद जोधपुरी टाडा, अजीम नगर, रामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें