इधर धामी ने ली CM पद की शपथ, उधर छा गए ‘बुलडोजर बाबा’, योगी-योगी के नारों से गूंज उठा मैदान
पुष्कर सिंह धामी बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में उन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सीएम पद की शपथ दिलवाई। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बनें हैं। इतना ही नहीं, उत्तराखंड के लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले राजनेता भी हैं। हालांकि खटीमा से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले धामी को इस बार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए दोबारा देवभूमि की कमान सौंपी। इस दौरान कार्यक्रम में पीएम मोदी की उपस्थिति में धामी समेत सभी 8 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
एक तरफ जहां पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह था। वहीं मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छा गए। दरअसल ग्राउंड में बुलडोजर बाबा की धूम दिखाई दी। इस दौरान योगी-योगी के नारों से मैदान गूंज उठा। योगी आदित्यनाथ को लेकर लोगों में जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिली। जैसे ही योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे उनके समर्थन में नारे गूंजने लगे। जिसके जवाब में सीएम योगी ने भी मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।
इस दौरान सीएम योगी ने संतों से भी भेंट की। बता दें कि योगी आदित्यनाथ मूलत: उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। इतना ही नहीं सीएम योगी उत्तराखंड में भी काफी चर्चित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने उत्तराखंड की चुनावी रैलियों में सीएम योगी भी शामिल किया।
कैबिनेट मंत्री के रूप में इन्होने ली शपथ-
सतपाल महाराज
सुबोध उनियाल
धन सिंह रावत
गणेश जोशी
रेखा आर्य
चंदन राम दास
सौरभ बहुगुणा
प्रेमचंद अग्रवाल
विधायक विशन सिंह चुफल, विधायक बंशीधर भगत को ड्राप किया गया, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी मंत्री नहीं बनाया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें