अपने ही पार्टी के मंत्री पर यह ने लगाया गंभीर आरोप ,घर के बाहर दिया धरना
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर आम आदमी पार्टी (AAP) से ही जुड़े दीपक मदान उर्फ दीपू ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर जैन ने उनसे 1 करोड़ 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। उनका आरोप है कि जैन उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और टिकट के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं।
मदान अपने फेसबुक अकाउंट से बुधवार 20 अप्रैल 2022 को 6 घंटे से अधिक समय तक लाइव रहे। इसी दौरान उन्होंने ये आरोप लगाए। यह लाइव उन्होंने जैन के आवास के बाहर धरना देते हुए किया।
दीपक मदान का कहना है कि वे सत्येंद्र जैन को वर्ष 2020 से जानते हैं। जैन ने इस बार के एमसीडी चुनाव में उनको टिकट दिलवाने का वादा किया था। मदान के मुताबिक, “पिछले दिनों जब एमसीडी के चुनाव टल गए तो सत्येन्द्र जैन की पोल खुली। जैन ने मुझसे कहा था कि मार्केट में टिकट का रेट 2 करोड़ रुपए है, लेकिन तुम्हें मैं केवल 1.5 करोड़ रुपए में एमसीडी की टिकट दिला दूँगा। मैंने उनको 1.15 करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन चुनाव टल गए तो बाकी के 35 लाख रुपए मैने नहीं दिए। इसको लेकर जैन ने मेरे साथ बड़ी बदतमीजी की।”
दीपक मदान के लाइव वीडियो के शुरुआती तीन मिनट में आप ये बातें सुन सकते हैं
मदान ने आगे कहा, “अब उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है। वे मेरे 1.15 करोड़ रुपए वापस कर दें। मेरे पास अब पैसे नहीं हैं। मैंने इन्हें जो पैसे दिए हैं उसके लिए मुझे अपने सारे गोल्ड को गिरवी रखना पड़ा।” आप कार्यकर्ता का कहना था कि वे बुधवार को तीसरी बार सत्येंद्र जैन के आवास के बाहर आए थे। उनका यह भी कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करवाने के लिए उनके पीए को भी मैसेज किया था। मदान ने आरोप लगाया कि जैन करोड़ों का भष्टाचार करते हैं औऱ उनके पास करोड़ों रुपए हैं, लेकिन मेरा पैसा वापस करने में उन्हें क्या दिक्कत है।
दिल्ली का AAP नेता दीपक मदान
21 मार्च – कश्मीर फाइल के पैसों का हिसाब मांग रहा था विवेक अग्निहोत्री जी से
20 अप्रैल – सत्येंद्र जैन से अपने एक करोड़ 15 लाख रुपये वापस मांग रहा है जो MCD टिकट खरीदने के लिए दिये थे https://t.co/3u4EugPEhxpic.twitter.com/HShCm9bM55— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 20, 2022
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी दीपक मदान के लाइव वीडियो और एक पुराने पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि AAP नेता दीपक मदान 21 मार्च को विवेक अग्निहोत्री से कश्मीर फाइल्स के पैसों का हिसाब माँग रहा था। अब 20 अप्रैल को एमसीडी टिकट खरीदने के लिए सत्येन्द्र जैन को दिए 1 करोड़ 15 लाख रुपए माँग रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें