रूठी संध्या को आलाकमान ने मनाया

खबर शेयर करें

.

कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद पार्टी आलाकमान द्वारा टिकट काटने से खफा संध्या डालाकोटी बतौर निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान चला रखा है। उन्होंने गौलापार, चोरगलिया, मोटहल्दू और बिंदुखत्ता क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।

उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जनता का रुझान उनके पक्ष में है। वह लगातार क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर रही हैं। पार्टी आलाकमान द्वारा उन्हें मना लिए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगी।