यशपाल आर्य ने किया नामांकन
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार आने की बात कही। बता दें कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव में उतर चुकी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में वापसी कर चुके पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को कांग्रेस पार्टी द्वारा अपना बाजपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी के चलते बाजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने एसडीएम कार्यालय में बने चुनाव अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाजपुर की जनता के लिए उन्होंने हमेशा कार्य किया है और क्षेत्र की जनता उन्हें इस बार भी विधायक बना कर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और आगे भी विकास कार्य किए जाएंगे।
बाइट : यशपाल आर्य ………….. कांग्रेस प्रत्याशी, बाजपुर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें