सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से जुड़ी नई अपडेट,पढ़े खबर
सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेताओं के लिए राहत भरी खबर है राज्य सरकार ने सस्ते राशन के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए बड़ी राहत दी है जिन क्षेत्रों में बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है वहां पूर्व की व्यवस्था के तहत लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन मिलेगा। इसके अलावा खाद्य विभाग राशन डीलरों पर एक साथ चार-पांच महीने का राशन उठाने का दबाव नहीं बनाएंगे।
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य सचिव सचिन कुर्वे को तत्काल इन विषयों पर आदेश जारी करने को लिखा है साथ ही राशन डीलरों के खराब लैपटॉप को लेकर जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में बायोमेट्रिक के आधार पर ही राशन की दुकानों में राशन मिल रहा है लिहाजा पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी ना होने के चलते लोगों को राशन न मिल पाने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने निर्देश दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें