नैनीताल: जघन्य अपराधों के निस्तारण की राशि 27 वर्ष बाद बढ़ायी, पढ़े पूरी खबर
नैनीताल- नैनीताल पहुंचे पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अशोक कुमार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय नैनीताल में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा।
जघन्य अपराधों के निस्तारण के लिए दी जाने वाली ईनामी राशि 27 वर्षो बाद बढ़ाई गई।
जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 20 हजार रुपये तक इनाम दे सकते हैं ,
पुलिस उपमहानिरीक्षक 50हजार तक का इनाम दे सकते हैं, तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा 2लाख तक का इनाम दिया जायेगा।
उन्होंने कहा वर्तमान में बढ़ रहे कोविड वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को लेकर समस्त जनता से अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाइन का अनुपालन करें व साथ ही पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए साथ ही स्वयं भी उपरोक्त निर्देशों का पालन करें।
श्री कुमार ने पत्रकारों को बताया आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत द्वारा बताया गया कि उपरोक्त चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न करवाने हेतु पूर्ण रूप से तैयारी की गई है।
उन्होंने यह भी कहा मसूरी और नैनीताल पर्यटन स्थलों पर यात्रा करने वाले सभी पर्यटकों से अपील की गई है कि जिन पर्यटकों कि होटल बुकिंग नहीं है वे इन पर्यटक स्थलों में यात्रा करने से बचें ताकि उन्हें असुविधा का सामना ना करना पड़े क्योंकि उन पर्यटकों को रास्ते पर ही रोक दिया जाएगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें