नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने होली के त्योहार में खोला उत्पादकों के लिए पिटारा नए उत्पादों की करी घोषणाएं
अजय अनेजा
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., लालकुआँ (नैनीताल) की प्रबंध कमेटी की समीक्षा बैठक में दुग्ध कार्यकलापों की समीक्षा करते हुए वर्तमान में बढ़ते दुग्ध मूल्य लागत के चलते दिनांक 17 मार्च 2022 से ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादकों से कय किये जा रहे दुग्ध मूल्य में प्रतिलीटर दो रूपया बढ़ाये जाने का निर्णय लिया व पर्यटन सीजन को देखते हुए बाजार में लस्सी व आईसक्रीम का विपणन शुरू कर दिया जायेगा। इसके साथ ही सभी दुग्ध उत्पादको को रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाये प्रेषित की गई
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में हुए • निर्णयों के कम में ग्राम स्तर से कय किये जा रहे दूध कय मूल्य प्रतिलीटर 02 रूपये बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा जो वर्तमान में 37 रूपये प्रतिलीटर है जिसे दिनांक 17 मार्च 2022 से 39 रूपये प्रतिलीटर किये जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया गया है जिससे जनपद के लगभग 29 हजार दुग्ध उत्पादक सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध संघ द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है जिसके अर्न्तगत जनपद में पशु चिकित्सा सुविधा के साथ साथ नियमित रूप से आकस्मिक पशु चिकित्सा, पशु रोग निवारण कैम्प, संक्रामक रोगो से सुरक्षा हेतु प्रतिरोध टीकाकरण व उन्नतशील पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाये जा रहे है व गंगा गाय महिला डेरी एन.सी.डी.सी. योजना अर्न्तगत दूधारू पशु कय हेतु अनुदान वाला ऋण वितरित किया जा रहा है। श्री बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि के अर्न्तगत लगभग 12 करोड़ का भुगतान डी.बी.टी. माध्यम से प्रत्येक दुग्ध उत्पादक के खाते में सीधे किया गया है तथा सचिव प्रोत्साहन योजना के अर्न्तर्गत पर्वतीय क्षेत्र के प्रत्येक समिति सचिव को प्रतिलीटर 50 पैसे की दर से सीधे उनके खातों में भेजा जा रहा है तथा शेष माहो के भुगतान की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होने कहा कि दुग्ध कय मूल्य वृद्धि उपरान्त दुग्ध संघ की वित्तीय समीक्षा कर दुग्ध विक्रय दरों पर विचार किया जायेगा।
इसके साथ ही अध्यक्ष श्री बोरा ने राज्य में पूनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए होली की शुभकामनाये प्रेषित की गई।समीक्षा बैठक में संस्था के सामान्य प्रबंधक द्वारा संस्था का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें संस्था द्वारा दुग्ध उर्पाजन में गत वर्ष के सापेक्ष वृद्धि पर सराहना व्यक्त की गई तथा संस्था द्वारा होली पर शुद्ध खोवा विपणन हेतु तैयार किया जा रहा है जिसकी बाजार से अत्यधिक डिमान्ड प्राप्त हो रही है इसके अतिरिक्त पार्टी व विवाह कार्यक्रम हेतु 05 किग्रा पैक में कम दरो पर पनीर का विपणन भी प्रारम्भ किया जा चुका है तथा सप्ताह अर्न्तर्गत पर्यटन सीजन को देखते हुए बाजार में लस्सी व आईसक्रीम का विपणन शुरू कर दिया जायेगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें