नैनीताल जिले में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं मामले, एसपी सिटी, कोतवाल के बाद अब 4 डॉक्टर, 3 नर्स भी पॉजिटिव-
रिपोर्टर -विनोद कुमार
लोकेशन लाल कुआं
नैनीताल जिले में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, 1 हफ्ते के अंदर अंदर कोरोना संक्रमण के मामले मैं अत्यधिक तेजी आई है,
मेडिकल कॉलेज के 4 डॉक्टर 3 नर्स एसपी सिटी तथा कोतवाल समेत 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं,
प्राचार्य डॉ अरुण जोशी के अनुसार पॉजिटिव आये लोगों को होम आइसोलेशन मैं भेज दिया गया है, पुलिस कर्मियों का अत्यधिक कोरोना पॉजिटिव मिलना भी चिंता का सबब बना हुआ है ,उधर मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में रह रहे कई डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है,
बताते चलें कि पिछले वर्ष अप्रैल महीने में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इस अवधि में 14209 मरीज मिले थे, उस समय में पॉजिटिव दर 40.54 था, उस समय के ज्यादातर मरीज गंभीर हालात में थे तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 70% मरीज गंभीर स्थिति में थे ,
अभी हालात ऐसे नहीं है अभी मरीजों को भर्ती करने की नौबत कम है परंतु डॉक्टर के अनुसार ऑक्सीजन तथा वेंटीलेशन की आवश्यकता पड़ने पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं ,फिलहाल अभी तक किसी भी मरीज को वेंटीलेटर की आवश्यकता नहीं पड़ी है, फिलहाल ज्यादातर पोस्टिंग आ रहे मरीज होम आइसोलेशन पर हैं,
वही डॉक्टर ने सलाह दी है कि हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें साफ भोजन करें,
मास्क का निरंतर प्रयोग करें और उचित दूरी बनाए रखें,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें