नैनीताल दुग्ध संघ ने की आर्कषक छोटे पौली पैक में इस दुग्ध प्रोडक्ट की लांचिग। संवाददाता मुकेश कुमार
आर्कषक छोटे पौली पैक में दही लांचिग
लालकुॅंआ। 10 मई 2022, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., लालकुॅंआ अध्यक्ष, मुकेश बोरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के देखते हुए श्री सौरभ बहुगुणा मा0 मंत्री दुग्ध विकास द्वारा दिये गये निर्देषों के क्रम में दुग्ध संघ द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2022 से दही के छोटे पौली पैक 1.80 व 4 सौ ग्राम में विक्रय किये जाने के का निर्णय लिया गया है जिसकी दरे भी न्यून्तम निर्धारित की गई ताकि आम उपभोक्ताओं के साथ साथ निम्न वर्गीय भी अपने भोजन में आसानी से दही का उपयोग कर सके । श्री बोरा ने जानकारी दी कि बताया कि इसके साथ ही बाजार मांग को देखते हुए 02 सौ मिली कप में मैगो व स्ट्रौबैरी फलेवर में आंचल लस्सी बाजार बिक्री हेतु भेजी जा रही जिसकी प्रतिदिन दो से ढाई हजार कपो की मांग बाजार से आ रही है । श्री बोरा कहा कि शीघ्र ही मा0 मंत्री दुग्ध विकास द्वारा विभिन्न फलेवरो में आंचल आईसक्रीम का शुभारम्भ किया जाना प्रस्तावित है जिसके फलस्वरूप दुग्ध उत्पादकों को निकट भविष्य में लाभ मिल सकेगा उन्होने कहा कि आॅंचल उत्पादों की गुणवत्ता से वर्तमान में अत्यधिक माॅंग प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही अध्यक्ष श्री बोरा ने प्रदेश में भूसे की किल्लत को देखते हुए सरकार द्वारा भूसे पर उत्तराखण्ड प्रदेश से बाहर जाने पर रोक लगाये जाने को लेकर मा0 मंत्री दुग्ध विकास के प्रयासो की सराहना करते हुए समस्त दुग्ध उत्पादको की ओर से आभार व्यक्त कर जानकारी दी कि भूसे की दरों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए सरकार द्वारा माननीय दुग्ध मंत्री जी के प्रयासों से राज्य योजनांतर्गत दुग्ध संघ के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे भूसे पर मौजूदा दर पर 50% अनुदान दिया जाएगा और इसके साथ ही संबंधित समिति स्तर तक भूसा परिवहन व्यवस्था भी निशुल्क दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध कराई जाएगी श्री बोरा ने दुग्ध उत्पादकों से अपील की कि दुग्ध उत्पादक दुग्ध समितियों के माध्यम से अपनी आवश्यकता के अनुरूप भूसे की मांग प्रेषित करें। राजेन्द्र सिह चैहान सामान्य प्रबन्धक द्वारा जानकारी दी गई कि नैनीताल दुग्ध संघ अंतर्गत वर्तमान में दुग्ध उत्पादों की कई वैरायिटी बाजार में उपलब्ध कराने से आंचल दुध के अन्य ब्रान्डों से प्रतिस्पर्धा में बाजार में अपनी मजबूत पकड बना रहा है तथा उपभोक्ताओं को उनकी माॅंग पूर्ण किये जाने हेतु कर्मचारियो व अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित किये गये है साथ ही उन्होने उपभोक्ताओं को विष्वास दिलाया कि आॅंचल द्वारा अपनी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती , दिशा डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट , दुग्ध समिति प्रतिनिधि प्रकाश चंद आर्य व कारखाना प्रबंधक अतुल कुमार गुप्ता, सहायक प्रबंधक उत्पादन पहलाद सिंह, प्रभारी विपणन संजय सिंह भाकुनी , प्रभारी एम. आई .एस.पान सिंह खत्री, प्रभारी स्टोर पूरन मिश्रा समेत कर्मचारी अधिकारी उपस्थिति थे । स्टेट हेड विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें