लाल कुआं का युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार रिपोर्टर मुकेश कुमार
लालकुआ कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है पुलिस ने चैकिंग के दौरान लालकुआ निर्मल कॉलोनी निवासी एक युवक को 58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जो नशे की खेप को क्षेत्र में खपाने लाया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यहां मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम लालकुआ क्षेत्र के अन्तर्गत सुभाष नगर स्थिति बेरियर पर चेकिंग कर रही थी जहां चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक लालकुआ कि तरफ आता दिखाई दिया जिसे रोकने का इशारा किया तो वहां पुलिस को देख वापस भागने लगा शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा तो उसके कब्जे से 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई वही पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सुमित पुत्र सुरजपाल निवासी निर्मल कालोनी लालकुआ का बताया। इधर पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत एक लाख से अधिक है वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर टीम में मुख्य रूप से एसआई गुलाब सिंह कम्बोज, कांस्टेबल आनंद पुरी, सुरेश प्रसाद ,प्रकाश रावत, एसओजी से अशोक रावत,त्रिलोक रौतेला आदि मौजूद थे। स्टेट हेड विनोद कुमार अग्रवाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें