लाल कुआं होटलों और ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई रिपोर्टर मुकेश कुमार
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के होटलों व ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने रविवार कि शाम अचानक छापेमारी कर चार लोगों के चालान किए। पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया कि नगर में अवैध रूप से शराब पीने व परोसने का धंधा खूब चल रहा है वही पुलिस की इस कारवाई से होटल व ढाबा स्वामियों में हडकंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल व ढाबों में काफी समय से अवैध रूप से शराब पिलाने व परोसने की शिकायतें मिल रही थी वही शाम के वक्त इन होटल व ढाबों में आने वाले लोग हाईवे पर अपने वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर पार्क कर देते हैं जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे ज्यादा बुरा हाल ट्रांसपोर्ट नगर का है शाम के वक्त यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है वही लड़ाई झगड़े कि शिकायतें भी मिलती रहती है इसी के चलते लालकुआ क्षेत्राधिकारी शांतनु परिसर के निर्देशन में रविवार देर शाम पुलिस ने होटल व ढाबों की चेकिंग की और अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने के जुर्म में चार लोगों के चालान किये तथा उनसे जुर्माना वसूल किया चेकिंग में यह बात भी सामने आई कि कुछ जगहों पर होटल कि आड़ में जमकर शराब परोसी जा रही है चैकिंग के दौरान पुलिस ने होटल संचालकों को जमकर फटकार लगाई और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी है इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि चेकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी और बगैर लाइसेंस के शराब पिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें