मोटरसाइकिल की टक्कर से नैनीताल निवासी रिटायर्ड पोस्ट ऑफिस कर्मी की मौत

खबर शेयर करें

सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड कर्मी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नैनीताल के तल्लीताल के रहने वाले 74 वर्षीय नरेंद्र लाल साह क्लर्क पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह हल्द्वानी में अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। उनके दामाद विक्रम रावत ने जानकारी दी और बताया कि नरेंद्र दिसंबर से हल्द्वानी में ही थे। वह छड़ैल हल्द्वानी अपनी रिश्तेदारी में रुके हुए थे।


सोमवार को जब वह कमालुवागंजा से लामाचौड़ की तरफ पैदल जा रहे थे, तब ही लक्ष्मी विहार कमालुवागंजा पर एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया। वहीं, बाइक से टक्कर खाने के बाद नरेंद्र लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुखानी एसओ दीपक बिष्ट ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाइक चालक फरार है। मगर उसकी पहचान की जा रही है। नरेंद्र के परिवार वालों की तहरीर मिलने के बाद ही बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।