हादसे में मां-बेटे की मौत, चार वर्ष में पूरा परिवार खत्म

खबर शेयर करें

फिरोजाबाद के टूंडला का था परिवार चार वर्ष पूर्व पति की हुई थी मौत एक वर्ष पूर्व शादी की तैयारियों के बीच बेटी की संदिग्ध हालात में गई थी जान

स्कूटी से आगरा जा रहे मां-बेटे को झरना नाले के पास बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टूंडला के इस परिवार चार वर्षो में दुख का ऐसा पहाड़ टूटा कि पूरा परिवार ही समाप्त हो गया। पहले पिता गए, फिर बेटी की मौत हुई। अब मां-बेटे का हादसे में दुखद करुणांत हो गया।

फिरोजाबाद के टूंडला स्थित शिवपुरी कालोनी निवासी रामबाबू दीक्षित बीएसएफ में तैनात थे। वर्ष 2019 में असाध्य रोग से ग्रसित होकर उनकी मौत हो गई थी। दुख की इस घड़ी में उनकी पत्‍‌नी रमा ने परिवार को किसी तरह संभाला। एक साल पहले बेटी शिवानी की शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके बाद रमा बुरी तरह टूट गईं। पेंशन के सहारे परिवार की नैया आगे बढ़ रही थी। इकलौते 18 वर्षीय पुत्र हर्षित की नौकरी के लिए प्रयासरत थीं। हर्षित आरबीएस डिग्री कालेज से बीटेक कर रहा था। सोमवार दोपहर में मां-बेटे स्कूटी से आगरा जा रहे थे। एत्मादपुर क्षेत्र के झरना नाले के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। खबर जैसे ही परिवार व रिश्तेदारों को हुई तो उनकी आंखों से अश्रुधारा बहने लगी। हर कोई विधि के विधान को कोस रहा था। चार साल में ही पूरे परिवार की मौत से हर कोई स्तब्ध था। मृतका रमा के भाई हरिओम दीक्षित निवासी बृज बिहार कालोनी, टूंडला, फिरोजाबाद ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से भाग निकला। गृहक्लेश में फंदे पर लटका मिला महिला का शव

गृहक्लेश में महिला का शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला। मायका पक्ष ने ससुरालीजनों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इरादतनगर के डाढ़की गांव निवासी राकेश की बेटी शीतल देवी का विवाह वर्ष 2014 में डौकी के मलैला निवासी गंगाप्रसाद पुत्र रामेश्वर के साथ हुआ था। राकेश के मुताबिक शीतल देवी पर कोई बच्चा नहीं था। ससुराल में आए दिन गृहक्लेश होता था। रविवार को शीतल देवी का शव फंदे पर लटका मिला। उसके गले पर नाखूनों के निशान थे। इसकी जानकारी पर मायका पक्ष के लोग पहुंच गए। पुलिस भी आ गई। वहीं घटना के बाद ससुरालीजन फरार हो गए। मृतका के भाई शिशुपाल ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर, देवर और ननद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।