क्रेटा कार से 8 लाख से अधिक की भारतीय व विदेशी करेंसी बरामद की
पुलिस ने देर रात क्रेटा कार से 8 लाख से अधिक की भारतीय व विदेशी करेंसी बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक युवक को दबोचा। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 चुनाव के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वर्तमान में आदर्श आचार संहिता व लॉकडाउन का पालन कराने हेतु आदेशित किया गया था जिसमें विशेषकर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में एस.पी.सिटी व क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर के नेतृत्व में इंदिरा चौक रुद्रपुर पर रात्रि मे के दौरान काशीपुर रोड से आती क्रेटा कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 18 एफ- 5311 को चेक किया गया तो उसमें सवार व्यक्ति सचिन गुंबर पुत्र स्वर्गीय अशोक गुंबर निवासी लालपुर थाना किच्छा के कब्जे से 2,22,800 रुपये भारतीय करेंसी व ₹4,89,500 का कनेडियन करेंसी व ₹25678 यू एस की करेंसी व ₹1,00700 ऑस्ट्रेलियन करंसी बरामद हुई।
जिसके कोई भी दस्तावेज कार चालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया।सचिन गुंबर के कब्जे से कुल 8,38,678 रूपया बरामद हुआ जिसे आचार संहिता के उल्लंघन व बरामद धनराशि का चुनाव में दुरुपयोग कर सकता है जिस बावत बरामदा धनराशि को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया व लॉकडाउन के उल्लंघन करने में पुलिस एक्ट के तहत सचिन गुंबर का चालान किया गया।बरामद करने वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद कापडी , चौकी प्रभारी आदर्श कॉलोनी प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें