पानी भरी बाल्टी में मासूम को डूबा कर बंदर ने ली जान

खबर शेयर करें


उत्तराखंड में तीन माह के मासूम को छत पर घसीट ले गया बंदर, पानी भरी बाल्टी में डुबाया, दम घुटने से मौत-उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में कमरे में सो रहे तीन महीने के मासूम को बंदर घसीट कर छत पर लेते गया। जहां उसने एक पानी भरी बाल्टी में उसे डाल दिया। दम घुटने से मासूम की मौत हो गई।उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घर में सोए एक तीन माह के मासूम को बंदर उठाकर छत पर ले गया और पानी भरी की बाल्टी में उसे डाल दिया। कुछ देर बाद जब मां जब कमरे में पहुंची तो देखा बच्चा गायब है। खोजबीन शुरू हुई तो छत पर जाकर लोगों ने देखा तो बच्चा पानी भरी बाल्टी में अचेत पड़ा था। अानन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।