खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई 6 वाहन अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर किए सीज
खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 वाहनों को सीज कर दिया है उपरोक्त वाहन अवैध रूप से खनिज संपदा का दोहन कर ले जा रहे थे जब पकड़े गए वाहनों की जांच की गई तो उसमें कोई भी वैध प्रपत्र नहीं मिला जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा ने बताया की सूचना मिल रही थी पिछले कुछ दिनों से अवैध खनन का काम किया जा रहा है जिस पर टीम के द्वारा बेतालघाट क्षेत्र में कुछ गाड़ियां चेक की गई तो उसमें किसी भी तरीके के प्रपत्र नहीं पाए गए जिस पर उनकी टीम ने 6 ट्रकों को पकड़ा और उनकी चेकिंग की गई, इस दौरान 6 ट्रकों में आरबीएम भरकर क्रशरों की तरफ ले जा रहा था। आरबीएम अल्मोड़ा जनपद में स्वीकृत रिवर ट्रेनिंग वाली जगहों से अवैध खनन करके लाया जा रहा था, जिससे उनकी टीम ने मौके से पकड़ा और जरूरी दस्तावेज ना होने पर सभी ट्रकों को सीज कर दिया । उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य पहलुओं पर जांच करते हुए मामले की जांच की जा रही है, खनन टीम में ऐश्वर्या साह सर्वेयर, महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह परिहार, मदन सिंह आदि लोग शामिल थे, वही निदेशक खनन राजपाल लेघा ने कहा कि अवैध खनन पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें