(खनन न्यूज) प्रदर्शनकारी वाहन स्वामियों के बीच पहुंचे विधायक मोहन सिंह बिष्ट और कह गए यह बड़ी बात……
कुमायूं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी में बेलचे और फावड़े खनखनानें की अपेक्षा आंदोलन की चिंगारी हमेशा यहां सुलगती रहती है कभी गौला नदी की खनिज निकासी गेट के देर से खुलने की समस्या या फिर कहीं क्रेशर स्वामियों द्वारा रेट को लेकर होने वाले आंदोलन हो अब 125 कुंटल प्रति चक्कर के सॉफ्टवेयर लोड करने के फरमान को लेकर वाहन स्वामियों और वन निगम के बीच तलवार खींच गई है आलम यह है कि अब हर गेट पर इस सॉफ्टवेयर के लोड होने का विरोध प्रारंभ हो गया है इसी कड़ी में आज गौला संघर्ष समिति की बैठक लक्ष्मीनारायण बैंकट हॉल मोटहल्दु में संपन्न हुई जहां पर इस सॉफ्टवेयर को लोड किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए वाहन स्वामियों का उत्पीड़न बताया। इधर मौके पर पहुंचे नवनिर्वाचित लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने प्रदर्शनकारी वाहन स्वामियों से वार्ता की और सभी को आश्वासन दिया कि सोमवार को ऑफिस खुलने के बाद 125 कुंटल निकासी का फरमान कैंसिल किया जाएगा जबकि 108 कुंतल उप खनिज निकासी पर ही सहमति बनाए रखे जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें