यहां भाड़ा कम दिए जाने पर खनन व्यवसाई एवं वाहन स्वामियों ने किया जमकर हंगामा,देखिए वीडियो
मोटाहल्दू स्थित बालाजी स्टोन क्रेशर के बहार खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए क्रेशर स्वामियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। खनन व्यवसाई एवं वाहन स्वामियों का कहना है कि आसपास के स्टोन क्रेशर के मुकाबले यहां 2 रुपए तक भाड़ा कम दिया जा रहा है जबकि अन्य स्वामी दो रुपए बढ़ा कर भाड़ा दे रहे हैं।
अपनी मांगों को मनवाने को लेकर वाहन स्वामियों ने स्टोन क्रेशर के बाहर गेट बंद करके जाम लगा दिया और कहा कि जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता तब तक जाम नहीं खोला जाएगा और स्टोन क्रेशर की खरीद व बिक्री भी बंद रखी जाएगी।
।
गौरतलब है कि अन्य क्रेशर स्वामी खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों को ₹31 भाड़ा दे रहे हैं जबकि बालाजी स्टोन क्रेशर द्वारा ₹29 भाड़ा दिए जाने का फरमान गेट पर चस्पा किया गया है जो न्याय संगत नहीं है जबकि आसपास के स्टोन क्रेशर स्वामी ₹31 का भाड़ा वाहन स्वामियों को दे रहे हैं ऐसे में बालाजी स्टोन क्रेशर स्वामियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रमेश जोशी एवं समाजसेवी व खनन व्यवसाई कीर्ति पाठक ने कहा कि क्रेशर स्वामी मनमर्जी पर उतारू है और दूरभाष पर भी वार्ता करने के बाद फोन स्विच ऑफ कर चुके हैं और उनकी बात सुनने को कोई तैयार नहीं है यदि वाहन स्वामियों की मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो जल्द ही वाहन स्वामी अग्रिम रणनीति तैयार करेंगे।
साभार- यूके लाइव 24
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें