किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष प्रताप सिंह और किसान नेता विजेंद्र डोगरा ने किसानों के धान को ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने जल्द मांग पूरी ना होने पर जल्द बैठक कर आगे की रणनीति बनाने की बात कही। बता दें कि बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष प्रताप सिंह और किसान नेता विजेंद्र डोगरा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पहुंचे। जहां भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने किसानों के धान को ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाने की मांग को लेकर एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद भी किसानों का धान ऑनलाइन नहीं हुआ है यही कारण है कि किसानों को धान की फसल का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो किसान अनाज मंडी में जल्द बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें