ऋषिकेश एम्स में हुए भर्ती घोटाले को लेकर भैरव सेना के द्वारा देहरादून जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा ज्ञापन
विनोद अग्रवाल
उत्तराखंड l आज भैंरव सेना के दर्जनों कार्यकर्ता प्रदेश सचिव संजय पंवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा वहां पर ऋषिकेश एम्स में हुए भर्ती घोटाले के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से त्वरित कार्यवाही के लिए ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन प्रेषित में उपस्थित भैंरव सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि प्रिंसिपल सिक्योरिटी एंड एलाइड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और टीडीएस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक दोनों ही आउटसोर्सिंग नियुक्तियां देने वाली कंपनियां उत्तराखंड के युवाओं के साथ एम्स के अधिकारियों के साथ मिलकर उत्तराखंड के युवाओं के साथ छल कर रहे हैं जिसको की भैरव सेना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी ज्ञापन प्रेषण में उपस्थित करण शर्मा ने कहा की 800 में से 600 भर्तियां अकेले राजस्थान से की गई जिसमें सूत्रों के मुताबिक प्रति अब धरती से मोटी रकम सिक्योरिटी के नाम पर वसूली गई है क्या एम्स जैसे प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान का स्तर इतना नीचे गिर गए हैं गया है की युवाओं को नियुक्ति के नाम पर गुमराह कर ठगा जा रहा है। उत्तराखंड में इस तरह की घपलेबाजी उत्तराखंड वासी बर्दाश्त नहीं करेंगे और आज दिए गए ज्ञापन का संज्ञान एक माह के अंदर नहीं लिया गया तो संगठन को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।वही भैंरव सेना के सुधांशु ज़ख्मोला ने कहा संगठन के द्वारा इस माह के अंत में ऋषिकेश एम्स में जाकर एम्स प्रशासन का घेराव किया जाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा साथ ही मांग की जाएगी कि दोनों ही आउटसोर्सिंग कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए बर्खास्त किया जाए और पूरे प्रकरण में सम्मिलित अधिकारी गणों कभी स्थानांतरण किया जाए ताकि निकट भविष्य में बरतिया अन्य भर्ती या अन्य प्रशासनिक कार्यवाहीयों में पारदर्शिता आए। ज्ञापन प्रेषण में मुख्य रूप से उपरोक्त वक्ताओं सहित विजय पंत, शुभम रावत, आदेश मैठाणी, संजय बिष्ट, प्रदीप जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें