उत्तराखंड भूमि पर लगी खरीद-फरोख्त की रोक को हटाने के लिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
स्लग : राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : बाजपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने 20 गांव की भूमि से तत्काल खरीद-फरोख्त को हटाने की मांग की। बता दें कि बीते कई वर्षों से बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई थी, वही विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार द्वारा रोक को हटा दिया गया था लेकिन चुनाव के कुछ समय बाद भूमि की खरीद-फरोख्त पर पुनः रोक लगा दी गई है जिससे लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से तत्काल भूमि पर लगी खरीद-फरोख्त को हटाने की मांग की। इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि सरकार की मंशा जमीन को हड़पने की है जिसके चलते बार-बार रोक लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रोक को हटाया नहीं गया तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बाइट : अरविंद यादव …………… राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा यूथ ब्रिगेड
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें