किसानों की बाजपुर चीनी मिल जीएम के साथ बैठक

खबर शेयर करें

स्लग : किसानों ने जीएम के साथ की बैठक
रिपोर्टर :विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर

एंकर : बाजपुर चीनी मिल की समस्याओं को समय से दूर करने और समय से चीनी मिल को तैयार करने की मांग को लेकर किसानों ने चीनी मिल के जीएम विनीत जोशी के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों ने जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर समान लेने की भी बात कही। बता दे कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसान बाजपुर चीनी मिल के जीएम विनीत जोशी से मुलाकात करने चीनी मिल पहुंचे। जहाँ किसानों ने गन्ने के बकाया भुगतान को जल्द किसानों को देने, चीनी मिल के बॉयलर की मरम्मत करवाने, समय से टेंडर प्रक्रिया पूरी करने और समय से चीनी मिल को तैयार करने की जीएम से मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि बीते पेराई सत्र में गन्ना पेराई के दौरान काफी परेशानियां सामने आई थी जिससे किसानों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि समय से चीनी मिल का मरम्मत कार्य पूरा करा लेना बेहद जरूरी है जिससे पेराई सत्र के दौरान चीनी मिल सही तरीके से चल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को जल्द से जल्द बकाया गन्ने का भुगतान कराया जाना चाहिए। वहीं चीनी मिल के जीएम विनीत जोशी ने बताया कि चीनी मिल का मरम्मत कार्य किया जा रहा है और टेंडर प्रक्रिया भी जारी है जिससे जल्द से जल्द चीनी मिल को दुरुस्त कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र के दौरान समस्याएं सामने ना आए इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

बाइट : कर्म सिंह पड्डा …………. प्रदेश अध्यक्ष, भाकियू
बाइट : विनीत जोशी …………. जीएम चीनी मिल बाजपुर