परिवार की मर्जी के खिलाफ की थी तलाकशुदा महिला से शादी, लड़के के भाई ने किया ऐसा काम
परिवार की मर्जी के खिलाफ तलाकशुदा महिला से शादी करना बड़े भाई को इतना बुरा लगा कि शादी के सालभर बाद उसने अपने भाई की ससुराल पहुंचकर लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में ससुर अर्जुन रजवार (60) की मौत हो गई, जबकि मनोज कपरदार और प्रह्लाद रजवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह मामला हरला थाना क्षेत्र के बांसगढ़ा का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मनोज कपरदार के ससुराल वालों ने बताया कि मनोज पेशे से इंजीनियर हैं. साल भर पहले उन्होंने बांसगढ़ा रजवार मोहल्ले की रहनेवाली तलाकशुदा पूनम से अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. कल ही वे दिल्ली से ससुराल लौटे थे. ससुराल लौटने के बाद वे सेक्टर 9 में रह रहे अपने बड़े भाई गौरी शंकर कपरदार से मिलने गए थे. शाम को वे अपनी ससुराल लौट आए
अर्जुन रजवार की बेटी सोनम ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे गौरी शंकर कपरदार अपने छोटे भाई और बहन के साथ रजवार मुहल्ले में मनोज कपरदार के ससुराल पहुंचे. दरवाजा खुलवा कर उन्होंने पहले अपने भाई मनोज कपरदार की पिटाई की शुरू कर दी. उसके बाद जब बीच-बचाव करने मनोज के ससुर अर्जुन रजवार और चाचा ससुर प्रह्लाद रजवार आए तो इनलोगों ने कुल्हाड़ी, तलवार और रॉड से उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट के दौरान ये लोग घर की बाकी महिलाओं को खोज रहे थे, जो डरकर छुपी हुई थीं. घर में मौजूद सारे पुरुषों को बुरी तरह पीटने के बाद वे सभी मौके से भाग खड़े हुए.
हमलावरों के जाने के बाद परिवार वालों ने सभी घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान अर्जुन रजवार की मौत हो गई, जबकि मनोज और प्रह्लाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. हरला थाने के एएसआई उपेंद्र राय ने कहा कि पुलिस ने अर्जुन रजवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस वारदात में शामिल बड़े भाई को हिरासत में लिया जा चुका है. मामले की जांच जारी है. खबर सोशल मीडिया से
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें