विदेश में नौकरी करने वाले युवक की घर से बुलाकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
बिहार के गोपालगंज में एक युवक की घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. हत्या की ये घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला बाजार की है. रविवार की सुबह पुलिस ने शव भेड़िया रेलवे ट्रैक से बरामद किय. मृतक युवक का नाम आलोक कुमार है जो बसडीला बाजार निवासी संत साह का 25 वर्षीय पुत्र था. हत्या के बाद युवक के पास से 65 हजार रुपये भी लूट लिए जाने का आरोप है.
परिजनों के मुताबिक शनिवार की शाम मृतक का एक दोस्त जो यूपी के तमकुही का रहने वाला है, घर पहुंचा और साथ में खाना खाने के बाद आलोक कुमार को बुलाकर किसी तिलक समारोह में लेकर गया लेकिन देर रात तक आलोक घर नहीं लौटा रविवार की सुबह भेड़िया के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिला. घटना की सूचना पाकर थावे थाना, थावे रेल पुलिस और नगर थाने की पुलिस पहुंची और जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें