यूपी से उत्तराखंड में नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले को फुल भट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्लग – यूपी से उत्तराखंड में नशीले इंजेक्शन की तस्करी, एक दबोचा।
स्थान – किच्छा
रिपोर्टर – विशाल शर्मा
एंकर – उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड ला रहा 175 नशीले इंजेक्शन के साथ पुलभट्टा पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया है। पुलिस चेकिंग के दौरान बंगाली कालोनी मे संदिग्ध खड़े शाने आलम पुत्र नन्हे निवासी वार्ड न0-20 इन्द्रानगर थाना पुलभट्टा से पुलिस ने पूछताझ की और तलाशी लेने पर उसके पास से 50 इंजेक्शन डायजापाम 50 इंजेक्शन लफिनोफाईन व 75 इंजेक्शन एविल के मिले। कुल मिलाकर पुलिस ने 175 नशीले इंजेक्शन शाने आलम से बरामद किए। पूछताछ मे शाने आलम ने बताया कि पिछले एक वर्ष से लगातार उत्तर प्रदेश से लाकर उत्तराखण्ड में यह इजेक्शन बेच रहा था। और इन नशे के इंजेक्शन को बहेडी मैक्स गाड़ी स्टैण्ड के पास तिकोने वाली दुकान से 300 रूपये प्रति सैट के हिसाब से लाता था। और पुलभट्टा सिरौलीकला किच्छा क्षेत्र में 500 रू० प्रति सेट के हिसाब से बेचता था। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया की अरोपी के उपर पूर्व मे भी मुकदमा पंजीकृत है। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेशी के लिये भेजने की तैयारी की जा रही है।
बाइट – ओम प्रकाश शर्मा, सीओ
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें