दुखद घटना मार्ग दुर्घटना में मामा भांजे की हुई मौत

खबर शेयर करें

स्लग : मार्ग दुर्घटना में मामा भांजे की मौत
रिपोर्टर : विशेष शर्मा
स्टेशन : बाजपुर
एंकर : उधम सिंह नगर में रोड दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है जिससे आए दिन सड़के लाल होती जा रहीं हैं. ताजा मामला है बाजपुर का जहाँ दोराहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बाइक और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार 5 लोगो में से 2 की मौत हो गयी और 3 घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी समाने आई है। आपको बता दें कि केलाखेड़ा निवासी इमरान अपनी बहन रिजवाना और उसके तीन बच्चों को बाइक पर लेकर दोराहा आ रहा था कि दोराहा स्थिति राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार 5 लोग घायल हो गए। वही मौके पर मौजूद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने इमरान और 3 वर्ष के मासूम बच्चे अरहान और बच्चे के मामा को मृत घोषित कर दिया जबकि रिजवाना और उसके दो बच्चे नूर और इजा प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.पूरी दुर्घटना सीसीटीवी में लाइव कैद हो गयी है। वही सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की कल देर शाम एनएच पर बाइक और कार में जोर दार टक्कर हुई थी जिसमे मामा भांजे की मौके पर ही मौत हो गयी थी और तीन घायल हो गए हैं. साथ में ऐसी दुर्घटनाओं को बचाने के लिए एनएचआई को एक पत्र लिख कर ट्रैफिक लाइट और बोर्ड लगाने को कहा है.
बाइट : भूपेंद्र सिंह भंडारी ………….. सीओ बाजपुर