भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र में है इतनी शक्ति, जपते ही दूर होती हैं परेशानियां, जानें इसके फायदे
हिंदू धर्म में पूजा के दौरान मंत्र जाप (Mantra Jaap) का भी विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यता है कि कोई भी पूजन अनुष्ठान मंत्रों के बिना पूरा नहीं माना जाता. वैदिक काल से ही मंत्रों के उच्चारण और जाप करने की परंपरा रही है. किसी भी देवता के मंत्र जाप का जहां वैज्ञानिक महत्व है, वहीं वैज्ञानिक महत्व भी बताया गया है. ईश्वर की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए मंत्र का जाप सर्वश्रेष्ठ बताया गया है.
ऐसे ही भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna Mantra) के एक मंत्र में ही इतनी शक्ति है कि वे भक्तों की सभी परेशानियों को दूर कर देती है. शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का यह मंत्र जाप करने से सही मार्गदर्शन होता है. आइए जानते हैं भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र के बारे में और इनके लाभ के बारे में कुछ बातें.
इस महामंत्र से मिलती है सकारात्मकता
भगवान श्री को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए केवल हरे कृष्ण हरे राम मंत्र (Hare Raam Hare Krishna) का जाप करना ही काफी है. मान्यता है कि ये मंत्र जाप न सिर्फ भगवान से बल्कि स्वंय से जुड़ने में भी मदद करता है. मान्यता है कि इस मंत्र जाप से जीवन में सकारात्मकता आती है. इस मंत्र का जाप दिनभर में कितनी बार भी किया जा सकता है. मान्यता है कि ये वो महामंत्र जो साधक को सीधा भगवान से जोड़ता है. आइए जानते हैं इनके लाभ के बारे में.
हरे कृष्ण हरे राम मंत्र जाप के लाभ (Benefits Of Hare Krishna Hare Raam Mantra)
मन को नियंत्रित करने में सहायक
भगवद गीता (Bhagwat Geeta) में कहा गया है कि अगर व्यक्ति का मन उसके नियंत्रण से बाहर है, तो वह स्वंय ही अपना शत्रु है. ऐसे में व्यक्ति को हरे कृष्ण हरे राम मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का अपने मन पर नियंत्रण होता है और मन में शांति मिलती है. और वे इस मंत्र का जाप के बाद मन को काबू करने में सक्षम होता है.
मानसिक आनंद की प्राप्ति
आज भागदौड़ भरी लाइफ में व्यक्ति मन की शांति खो चुका है. व्यक्ति के सारी सुविधाएं होने के बाद भी वे खुश नहीं है. ऐसे में हरे कृष्ण हरे राम मंत्र का जप करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है.
मृत्यु उपरांत मिलता है मोक्ष
हर व्यक्ति चाहता है कि मृत्यु के बाद वे जीवन-मरन की च्रक से मुक्त हो जाए, लेकिन मोह माय के चक्कर में वे कुछ नहीं कर पाता. ऐसे में जो भक्त इस मंत्र का जाप करते हैं, वे बहुत ही आसानी से खुद को मोह माया के बंधन से मुक्त कर लेते हैं और ईश्वर को प्राप्त कर पाते हैं. भगवान से उनका यही जुड़ाव उन्हें मोक्ष की ओर ले जाता है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें