लाल कुआं क्षेत्र में कटखने बंदरों से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में जंगली जानवरों के द्वारा उत्पात मचाने की खबरें सामने आती रहती है एक ऐसा ही मामला लाल कुआं क्षेत्र से भी सामने आ रहा है यहां पर कटखने बंदरों की वजह से रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है इसको लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को ज्ञापन देकर कटखने बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रार्थिगण बमेठा बंगर खीमा के शिवालिकपुरम, इंद्रा आवास व शिवपुरी के निवासी है, महोदय शिवालिकपुरम, शिवपुरी, इंद्रा आवास कालोनी में बंदरों का आतंक व्याप्त है, जिनकी तादात काफी बढ़ चुकी, वर्तमान समय में बंदर काफी आक्रमक हो गए है, उक्त कटखने बंदरों ने लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है,

बंदर यहां आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को भी काटने लगे है, बंदर अभी तक दर्जनों लोगों को काट चुके है, जिससे कालोनी वासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। वही विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।